धोनी को बदलना होगा अपना बैट आइसीसी के नये नियम होंगे लागू


आईसीसी के नए नियमों के तहत महेंद्र सिंह धोनी को अपना बैट बदलना पड़ सकता है, दरअसल क्रिकेट में हो रही गलतियों को देखते हुए आईसीसी ने कुछ नए नियम निकाले हैं ,जिसके तहत अब बल्लेबाज को 40 mm के बैट से खेलना होगा महेंद्र सिंह धोनी जिस बेट से खेलते हैं उसकी मोटाई 45 mm है धोनी के बैट का वजन भी टीम इंडिया में खेल रहे सभी खिलाड़ियों के बैट से सबसे ज्यादा है धोनी के बैट का वजन 1250 ग्राम से 1300 ग्राम का है।
जहां तक देखा जाये तो धोनी अपनी ताकत के दम पर शॉट लगाने में विश्वास करते है तो बैट बदलने पर धोनी के परफोर्मेंस में कोइ फर्क नही पड़ने वाला है वेसे भी icc के ये नियम न्यूजीलेंड के खिलाफ शुरू होंगो अर्थात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये नियम लागू नही होंगो 
कोहली है इस नियम से सुरक्षित
विराट कोहली आईसीसी के नए नियमों के अंतर्गत बिल्कुल फिट बैठते हैं विराट कोहली के बैट की लंबाई 35 से 36 mm है और बैट का कुल वजन 1180 से 1200 ग्राम के बीच है। कोहली को अभि बैट बदलने की आवश्यकता नही पड़ेगी |







अंपायर के पास होगा अधिकार
इसके अलावा अब अंपायर के पास खिलाड़ी को ग्राउंड से ही बाहर करने का अधिकार होगा दरअसल जब कोई खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ी से बहस करता है यहां विरोधी खिलाड़ी से लड़ाई करने की कोशिश करता है तो क्रिकेट के नियमों के अनुसार खेल के बाद उसे सजा सुनाई जाती है लेकिन आईसीसी के नए नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी खेल में बाधा उत्पन्न करता है यहां किसी विरोधी खिलाड़ी से बहस करता है तो अंपायर के पास अधिकार होगा कि उसे तुरंत मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए



अभी तक केवल फुटबॉल में होता था ऐसा
अभी तक केवल फुटबॉल में ऐसा होता था कि अगर कोई खिलाड़ी के अपने विरोधी खिलाड़ी से बहस करता है या काम में बाधा उत्पन्न करता है तो उसे रेड कार्ड दिखा दिया जाता है और उसे गेम्स गेम्स छोड़कर बीच में ही बाहर जाना पड़ता है अब क्रिकेट में भी ऐसा नियम आ गया है जिससे कि खिलाड़ी को मैदान में ही सजा देने का अधिकार अंपायर को होगा।
Apply for IB Startup!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad